थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब कीमती 6000 रुपए की जप्त


थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब कीमती 6000 रुपए की जप्त


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब,जुआ,सट्टा अभियान के पालन में दिनांक 06.10.2023 को दौराने इलाका गश्त मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिपरोदा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से कच्ची शराब का व्यापार कर रहा है, मुखबिर की सूचना से ग्राम पिपरौदा में दविश देकर आरोपी मुन्ना शिकारी पुत्र जुग्गा शिकारी (मोगिया) उम्र 48 साल निवासी ग्राम पिपरौदा थाना तेंदुआ के कब्जे से दो प्लास्टिक की बडी 30-30 लीटर की कैने दोनों में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर कुल कीमती 6000 रुपए की कच्ची शराब भरी हुई को मौके पर जप्त की गई व आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय कोलारस जिला शिवपुरी पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विवेक यादव, का. सउनि राजपाल यादव, का. प्र. आर. 773 जितेन्द्र सोनी, का.प्र.आर. 351 बलवन्त पाल, का. प्र. आर. 281 आदेश धाकड मय आर. 522 भग्गू भिलाला मय आर.चालक 85 लोकेन्द्र सिहं झाला की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !