शिवपुरी की अपहरण का षडयंत्र रचने के मामले मे बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना भौंती द्वारा बालक के अपहरण का षडयंत्र रचने बालों का पर्दाफाश करते हुये आरोपियों पर की कार्यवाही
शिवपुरी /थाना भौती पर दिनांक 29.08.23 को फरियादिया रामकुंवर पत्नि जालिम सिंह आदिवासी उम्र 29 साल नि.ग्राम मुहार ने अपने पति जालिम के साथ थाना उपस्थित आकर अपने पुत्र आशिक उम्र करीबन 07 साल की अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण करने संबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना भौती पर अपराध क्रमांक 235/23 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह भदौरिया द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये एसडीओपी पिछोर प्रशान्त शर्मा एवं थाना प्रभारी भौती को अपहृत बालक दस्तयाव करने एवं अपराधियो की धरपकड के लिये निर्देशित किया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन मे मामले को गंभीरता से लेते हुये एसडीओपी पिछोर प्रशान्त शर्मा द्वारा टेक्नीकली व मैनुअली प्रकरण मे कार्य किया और पता किया कि जाटव समाज के अभिषेक जाटव द्वारा थाना भौती मे आरोपीगण जालिम आदिवासी ,ओमकार आदिवासी ,रविन्द्र आदिवासी के विरुद्ध अदमचैक क्र.150/23 धारा 323,504 ताहि की कायम कराई जिस कारण उक्त फरियादी अभिषेक व उसके परिवारजनों को झूंठा फसाने के उद्देश्य से फरियादिया रामकुंवर व उसके पति जालिम व जालिम के साढू गिट्टू द्वारा षडयंत्र रचकर उक्त कृत्य को अंजाम दिया गया है ।
इस प्रकार मिले इन्पुट के बाद एसडीओपी पिछोर ने पुलिस टीम जिसमे उनि.अंशुल गुप्ता,उनि.रामनिवास शर्मा ,सउनि.पुष्पेन्द्र चौहान ,प्रआर.224 राजेश शर्मा ,आर.1188 धर्मवीर रावत,आर.935 संजय धाकड आर.534 रामप्रशाद गुर्जर ,आर.637 कमल गुर्जर,आर.467 कुलदीप को रवाना किया कि काफी तलाश के वाद अपहृत बालक आशिक को उसके मौसा –मौसी के घर ग्राम बेलवावडी थाना खनियाधाना से दस्तयाव किया जाकर अपहृत बालक व उसकी मौसी विस्सा आदिवासी के माननीय न्यायालय पिछोर मे कथन कराये गये जिसमे उक्त दोनो ने स्वीकार किया कि जालिम आदिवासी ने ही अपने पुत्र आशिक को अपने भतीजे आदराम आदिवासी के साथ पिछोर बस स्टेन्ड भेजा और अपने साढू गिट्टू से फोन पर बोला कि तुम बालक आशिक को आदराम से पिछोर बस स्डेन्ड से अपने घर ग्राम बेलवावडी ले जाना और इसके बारे मे किसी को मत बताना ।
इस सराहनीय कार्य मे एसडीओपी पिछोर प्रशान्त शर्मा थाना प्रभारी भौती अनिल भारद्वाज , उनि.अंशुल गुप्ता,उनि.रामनिवास शर्मा ,सउनि.पुष्पेन्द्र चौहान ,प्रआर.224 राजेश शर्मा ,आर.1188 धर्मवीर रावत,आर.935 संजय धाकड आर.534 रामप्रशाद गुर्जर ,आर.637 कमल गुर्जर,आर.467 कुलदीप की अहम भूमिका रही ।