रिवाल्वर व धारदार हथियार सहित 5 गिरफ्तार

 डकैती की योजना बनाते रिवाल्वर व धारदार हथियार सहित 5 गिरफ्तार                                      शिवपुरी। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपियों के पास अवैध हथियार सहित दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।


 सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि धौलागढ़ फाटक के पास बनी दुकानों के बरामदे में पांच बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस बल के साथ मौके पर दविश देकर पांच आरोपियों को पकड़े तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3 राउंडों के साथ एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा और लोहे के धारदार हथियार बरामद किये पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 400, 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

आरोपियों के नाम सोलन पुत्र नरेश मोगिया उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा इंदल पुत्र बादाम मोगिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा सेठी पुत्र अनारथ मोगिया उम्र ​​​​​​​45 साल निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा​​​​​​​ रामसिंह पुत्र सुमेर मोगिया​​​​​​​ उम्र 25 साल निवासी हङ्ङी मील भोलेनाथ का मंदिर थाना सिटी कोतवाली गुना राजनाथ पुत्र सेठी मोगिया उम्र ​​​​​​​20 साल निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा को गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !