शिवपुरी पुलिस की फर्जीबाड़ा करने बालों पर तुरंत कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा रेल्वे का फर्जी अधिकारी बनकर 80 लाख रूपये का गबन करने वाले मुख्य आरोपी व उसके साथियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /दिनांक 13.08.23 को थाना कोतवाली शिवपुरी में फरियादी दीपक जादौन नि0 शिवपुरी ने रिपोर्ट करायी थी कि दो आरोपियों द्वारा स्वंय को रेल्वे का अधिकारी बताकर रेल्वे के ठेकेदारी का कार्य दिलाने हेतु 80 लाख रूपये हड़प लिये थे, जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप0क0 557 / 23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रकरण मे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था । जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में आरोपियो की गिर० हेतु टीम तैयार की गयी जिसमें आरोपियों के पते फरीदाबाद व मुरैना के ज्ञात हुये । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को मिले हुये पते पर भेजा गया, जो दिनांक 23.08.23 को उक्त प्रकरण के आरोपी शेषनाथ पाण्डे नि० फरीदाबाद, विष्णु शर्मा नि0 मुरैना, नवीन उर्फ अवेधश उर्फ सुरेश पासवान नि० फरीदाबाद को गिरफतार किया गया एवं प्रकरण में आरोपीगणों से घटना में गबन किये गये रूपयों की बरामदगी की गयी है आरोपियों से फर्जी रेल्वे अधिकारी बनने संबंधी फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये है
उक्त अच्छे कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विनय यादाव, उनि0 दीपक पलिया, प्र0आर0 142 नरेश यादव, आर0 भूपेन्द्र यादव, म०आर० रश्मि भार्गव, आर0 विजय निगम का सराहनीय योगदान रहा ।