पुलिस थाना पिछोर द्वारा हत्या के प्रयास मे 5000 रु. के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार


गंभीर अपराध मे फरार आरोपियों पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा हत्या के प्रयास मे 5000 रु. के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गंभीर अपराधों मे आरोपियों की गिरफ्तरी के लिये व अपराधों के निकाल के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना पिछोर द्वारा हत्या के प्रयास के अपराध मे पुलिस थाना पिछोर ने 5000 रुपये के ईनामी फरार आरोपी ज्वाला सिंह उर्फ झुल्लन जाटव को गिरफ्तार किया है । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया था । पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में व थाना पिछोर प्रभारी इंचार्ज  एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में  पुलिस थाना पिछोर की टीम ने हत्या के प्रयास के आरोपी 5000 रुपये के ईनामी को गिरफ्तार किया । दिनांक 25/7/23 को फरियादी सुखनंदन पुत्र परशुराम जाटव उम्र 48 साल निवासी ठाकुर बाबा कॉलोनी पिछोर ने उपस्थित थाना पिछोर आकर  रिपोर्ट की कि वह दिनांक 25 /7/23 की शाम करीब 6 बजे डाक बंगला के सामने पिछोर में  खड़ा था तभी झुल्लन उर्फ ज्वाला सिंह जाटव व उसके 2 साथी आए और पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी  व झुल्लन ने सिर में सरिया मारकर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 397/23 धारा 323, 324 ,294, 506, 34 आईपीसी  पंजीबद्ध किया  व सुखनंदन की   मेडिकल रिपोर्ट पर धारा 307 आईपीसी का इजाफा किया । आरोपी झुल्लन उर्फ ज्वाला सिंह जाटव पुत्र बंशीलाल जाटव निवासी ग्राम नांद हाल  लभेड़ा तिराहा थाना पिछोर  घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया था । आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना पिछोर की टीम ने ज्वाला प्रसाद उर्फ झुल्लन पुत्र वंसी लाल अहिरवार उम्र  57 वर्ष निवासी  ग्राम नांद हाल ग्राम लभेड़ा  को वीरपुर रोड पिछोर से गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया बरामद किया । 

इस कार्यवाही मे पुलिस थाना पिछोर की टीम एसआई विनोद भार्गव, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह यादव ,प्रधान आरक्षक हीरा सिंह बघेल , हिमांशु चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह, आरक्षक  भूपेंद्र सिंह ,मांगीलाल गुर्जर , राघवेंद्र पाल, रवि कौरव, की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !