शिवपुरी पुलिस की अवैध शराव के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा पकडी एक लाख साठ हजार रुपये कीमती करीव 300 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब व 800 लीटर लहान सहित शराव फैक्ट्री को किया नष्ट ।
खनियाधाना / पुलिस अधीक्षक भदोरिया द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एस. डी. ओ. पी महोदय पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 25.08.2023 को मुखविर की सूचना पर से एक मोटरसाईकल के पास रखी कट्टियो मे करीब कुल शराब 300 लीटर जो कीमती करीबन 90000 रूपये व मोटरसाईकल एचएफ डीलक्स क्र एमपी 33 एमआऱ 1088 मौके पर मिली एवं पास मे लहान से भरे हुये चार ड्रम 200-200 लीटर के मिले लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। बरामद माल . प्लास्टिक की कट्टियो मे 300 लीटर शराब व एक मोटरसाईकल एचएफ डीलक्स एमपी 33 एमआर 1088 व चार ड्रम लहान के भरे हुये जिसे मौके पर नष्ट कर खाली किया। कुल कीमती एक लाख साठ हजार रूपये का माल जप्त किया गया है ।
नोट:- 800 लीटर लहान जिसे मौके पर ही शराब बनाने की फैक्ट्री, सीमेन्ट की बनी हौदी आदि को मौके पर नष्ट कर दिया गया। कुल एक लाख साठ हजार रुपये का शराब का सामान जप्त किया गया ।
इनकी रही भूमिका उक्त कार्यवाही मे निरी. रत्नेश सिह यादव, उनि अरविन्द्र सिह चौहान, सउनि अजय पटेल, सउनि प्रकाश सिह कौरव, आर. 907 अरूण मेवाफरोस आर. 930 मंजित आरक्षक 671 रवि बाथम आर चा.858 सत्यवीर गुर्जर ।