थाना करैरा पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर दस हजार रुपये का इनामी हत्या का आरोपी गिरफ्तार

थाना करैरा पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर दस हजार रुपये का इनामी हत्या का आरोपी गिरफ्तार 


  करैरा/  दिनांक 01.07.2023 को सुबह आरोपी इंसाफ खांन के द्वारा पीङिता परवर्तित नाम पुत्री वासुदेव कोली नि0 ग्राम मुंगावली की गला घोंट कर हत्या कर दी थी फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अप0क्र0 432/23 धारा 302 भादवि, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया । चूकि एक नाबालिग पीङिता की नृशंग हत्या की गयी थी



जिसको पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा गंभीरता से लिया गया, घटना अत्यंत दुःखद एवं गंभीर थी । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा प्रवीण भूरिया अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, संजय चतुर्वेदी एसडीओपी करैरा के नेत्रत्व में थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि पुनीत बाजपेयी, उनि रविन्द्र सिकरवार सायबर सैल प्रभारी आदि की टीम घटित की गयी तथा निर्देशित किया गया किसी भी हाल में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करें तथा पीङिता को न्याय दिलायें । गठित टीम द्वारा इसको चेलैंज के रूप में लिया गया । आज दिनांक 03.07.2023 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हत्या का आरोपी इंसाफ खांन हाईवे ब्रिज तिगैला के नीचे जिला निवाड़ी में बैठा हुआ है । पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दी गयी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, आरोपी को पुलिस पार्टी द्वारा घेर कर पकङा जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जा रहा है। 

          आरोपी इंसाफ खांन पुत्र मुराद खांन नि0 ग्राम मुंगावली थाना करैरा के द्वारा वर्ष 2007 में चोरी, लूट की घटिनायें लगातार कारित कर उसके बाद वर्ष 2009 में भौती थाना क्षेत्र में हत्या की थी, हत्या के अपराध में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी वर्ष 2010 में ग्वालियर से पेशी पर करैरा आया था और पुलिस पार्टी से छूटकर भाग गया था जिससे आरोपी पर धारा 224 भादवि का अपराध पंजीबद्ध हुआ था । वर्ष 2020 में जेल से बाहर आया तब से लगातार लूट, डकैती, मारपीट, छेङछाङ के अपराध करता चला आ रहा था । दिनांक 01.07.23 को आरोपी ने ग्राम मुंगावली में 11 वर्षीय पीङिता की हत्या कर झांङियो में फेंक दिया था और आरोपी फरार हो गया । 

इनकी रही भूमिका– श्री संजय चतुर्वेदी एसडीओपी करैरा, थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, सायबर सैल प्रभारी उनि रविन्द्र सिकरवार, उनि पुनीत बाजपेयी, आर0 अनूप, आर0 संजीव श्रीवास्तव, आर0 ओमप्रकाश रावत आर0 विकाश भारद्वाज, आर0 सोनू पाण्डेय, आर0 सोनू श्रीवास्तव, आर0 गजेन्द्र शर्मा, आर0 सतेन्द्र सिकरवार

आरोपी इंसाफ खांन का आपराधिक रिकार्ड-

क्र0

थाना

अप0क्र0

धारा

करैरा

23/07

379 भादवि

करैरा

46/07

379 भादवि

करैरा

118/07

394 भादवि, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट 

करैरा

435/07

457,380 भादवि

करैरा

201/08

25/27 आर्म्स एक्ट

करैरा

202/08

379 भादवि 

करैरा

343/08

25/27 आर्म्स एक्ट

भौंती

141/09

302,397,201,34 भादवि, 11/13 एनडीपीके एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट 

करैरा

221/10

224 भादवि

दिनारा

129/10

379 भादवि

करैरा

564/14

379 भादवि

करैरा

425/20

452,324,323,294,506,34 भादवि, 25बी आर्म्स एक्ट 

करैरा

468/20

34(2)आबकारी एक्ट

आलमपुर जिला भिण्ड

78/21

392 भादवि, 11/13 एनडीपीएस एक्ट 

करैरा

278/21

354,323,294,506,34 भादवि 

करैरा

209/22

452,323,294,506,34 भादवि 


करैरा

393/22

458,323,294,506,34 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट 


करैरा

432/23

302 भादवि, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !