थाना करैरा पुलिस द्वारा पकङा बलात्कार का फरार 5000 रुपये का इनामी आरोपी 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा दो कारतूस के आरोपी गिरफ्तार
करैरा पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्अति0
पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में कल दिनांक 01.06.2023 की रात्रि में धारा 376 भादवि के फरार आरोपी की तलाश हेतु
ग्राम बम्हरौली पहुचे आरोपी भरत शर्मा पुत्र जानकी प्रसाद शर्मा उम्र 22 साल नि0 ग्राम बम्हरौली थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर बायीं तरफ कमर में एक 315 बोर का कट्टा व दो जिन्दा राउन्ड विधिवत जप्त किये गये, आरोपी के विरूध्द धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप क्र. 329/23 पंजीबद्ध किया गया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का इनाम घोषित है । आरोपी से बरामद शुदा कट्टे के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । आरोपी भरत शर्मा का निम्न अपराधिक रिकार्ड है –
क्र0
अप क्र0
धारा
थाना
01
341/18
354,323,294,506,34 भादवि, 3(1)द,ध,3(2)5क एससी एसटी एक्ट
करैरा
02
84/23
376,366,34 भादवि, 3(1)(w)(i),3(2)5 एससी एसटी एक्ट
करैरा
03
329/23
25/27 आर्म्स एक्ट
करैरा
बरामद माल– एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस के कीमती 4000 रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, सउनि कमल सिह बंजारा, आर0 696 सोनू पाण्डेय, आर0 670 देवेश तोमर, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 900 विकाश, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा