एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग खनियाधाना
खनियाधाना थाना अंतर्गत पिछोर रोड बुधना नदी के पास में का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर गोली के कई निशान; हत्या के बाद फेंकी लाश
शिवम पाण्डेय
खनियाधाना /खनियाधाना थाना अंतर्गत पिछोर रोड बुधना नदी के पास मिली युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गयी उक्त युवक की डेड बॉडी में तीन जगह गोली लगने के निशान है म्रतक का नाम कुलदीप लोधी निवासी विशुनपुरा पिता का नाम रामप्रकाश लोधी उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा है
युवक की डेड बॉडी से दूर डली मिली मोटरसाइकिल युवक के साथ में एक और व्यक्ति था गंभीर रूप से घायल जिसके हाथ में लगी है
गोली मृतक युवक एवं घायल युवक की नहीं हो पा रही है पहचान शिवपुरी से फिंगर एक्सपर्ट एवं डॉग एक्सपर्ट टीम पहुंच रही मौके पर खनियाधाना पुलिस एवं SDOP मौके पर मौजूद खनियाधाना थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है