पुलिस थाना खनियाधाना ने ब्लाईंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना ने ब्लाईंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /दिनांक 05.05.2023 को कुलदीप पुत्र रामप्रकाश लोधी एवं दीपक


आदिवासी निवासीगण विशनपुरा थाना बामौरकला के मोटरसाईकल से भात देने ग्राम

खैरबास थाना पिछोर गये थे, खैरवास से लोटते समय  खनियाधाना पिछोर रोड पर बुधना नदी के पास कुलदीप पुत्र रामप्रकाश लोधी उम्र 22 साल निवासी विशनपुरा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या करने एवं साथी दीपक आदिवासी पुत्र फेरन

आदिवासी निवासी विशनपुरा  को गोली लगने से घायल होने की  रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना मे अपराध धारा 302,307,34 का कायम कर जांच मे लिया गया । 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह द्वारा आरोपी  को अति शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी  पिछोर   प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में निरी. धनेन्द्र भदोरिया थाना प्रभारी थाना खनियाधाना  एवं उनि पुनीत बाजपेयी  द्वारा टीम गठित कर  घटना दिनांक से ही अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी की जा रही थी ।


आज दिनांक 11.05.2023 को संदेही दीपक आदिवासी पुत्र फेरन आदिवासी से घटना के संबंध मे सख्ती  पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरी अनुपस्थिति मे मृतक कुलदीप लोधी  मेरे घर आता जाता रहता था, मेरे घर पर मेरी बहन व पत्नि अकेली रहती थी,  मृतक कुलदीप लोधी से घर आने का मना किया लेकिन बह नहीं माना इसी बजह से दिनांक 05.05.2023 को खैरबास से लौटते समय बुधना नदी के पास

खनियाधाना पिछोर रोड पर सुनसान जगह देखकर मौका पाकर गोली मारकर कुलदीप लोधी की हत्या कर दी । अपराध से बचने के लिये आरोपी साथी दीपक आदिवासी द्वारा स्वयं के बायें कंधे मे भी गोली मार ली थी । आरोपी द्वारा घटना स्थल पर जाकर स्वयं के द्वारा छिपाकर रखी गई पिस्टल को तथा दो चले हुए कारतूसों को जप्त बरामद कराया ।

उक्त कार्यवाही मे निरी. धनेन्द्र भदौरिया , उनि पुनीत बाजपेयी , उनि रणवीर सिहं चौहान , उनि अशोकबाबू शर्मा , उनि रंगलाल मेरे ,सउनि अरुण वर्मा , सउनि प्रकाश कौरव ,सउनि सुकल मरावी , आर.857 धर्मेन्द्र , आर. 930 मंजीत ,आर. 781 हेमसिंह, आर. 574 अंकित , आर. 363 जयवीर आर. 1046 बलराम ,स आर.1081 अरुण ,आर. 858 सत्यवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !