शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी की कार्यवाही जारी, थाना बदरवास द्वारा नाबालिक अपहर्ता लड़की को किया दस्तयाब
बदरवास/दिनांक 18.3.2022 की रात को एक नाबालिक लङकी उम्र 13 साल को उसी गाँव कै लङके द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया था रिपोर्ट पर से थाना बदरवास पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपहर्ता को जल्द से जल्द तलाश कर दस्तयाबी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार के मार्गदर्शन मे थाना
प्रभारी बदरवास सुनील खेमरिया द्वारा अपहर्ता की दस्त्याबी के लिए पुलिस टीम बनाकर नाबालिक की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये । पुलिस टीम द्वारा मोबाइल न. सीडीआर, टावर लोकेशन प्राप्त की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । डेढ साल पूर्व भागी हुई नाबालिंग लडकी की जानकारी लेकर मोरबी गुजरात पार्टी भेजी गई जहाँ से अपराध क्र. 83/22 धारा 363 भादवि मे लडकी को बरामद कर लिया गया है ।
इस कार्य मे थाना प्रभारी बदरवास सुनील खेमरिया ,सउनि सतेन्द्रसिंह भदौरिया ,प्रआर.532 सुरेन्द्र राय की भूमिका सराहनीय रही है ।