थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपहरण का खुलासा करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल किया बरामद


थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपहरण का खुलासा करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल किया बरामद 



शिवपुरी /दिनांक 23.05.23 को फरियादी बैनी प्रसाद मिश्रा पुत्र स्व.  बृजभूषण मिश्रा उम्र 47 साल निवासी न्यू दर्पण कालोनी शिवपुरी ने अपने लड़के ईशाक उर्फ समर्थ मिश्रा उम्र 23 साल का दिनांक 22.05.23 को रात्री करीब 11.30 बजे सिदेश्वर मेला से अपनी कपडे की दुकान से गाडी क्रमांक एमपी 33 सी 9669 से घर न्यू दर्पण काँलोनी जाने की कहकर निकला था जब मै रात्रि करीब 12.30 बजे अपने घर न्यू दर्पण काँलोनी जा रहा था तो रास्ते में सोन चिरैया होटल के पीछे उसकी कार खड़ी मिली मेरा लडका बिना बताये कहीं चला गया है । उक्त रिपोर्ट पर से गुम इंसान क्र.30/23 कायम कर जांच मे लया गया।

 दौराने जांच दिनांक 25.05.23 को गुमशुदा ईशाक मिश्रा को दस्ताब किया गया व कथन लिये तो अपने कथन पर गुमशुदा ने बताया की अज्ञात चार पांच लोगों व्दारा उसको अपनी कार मे न्यु दर्पण कालोनी से उठा कर ले गये एवं उसकी मारपीट कर तीन आईफोन, एक सेमसंग का मोबाइल, अंगुठी व, सोने का काडा, चैन छीन लिया कथन के आधार पर दिनांक 25.05.23 को अप. क्र. 129/23 धारा 347, 386 भदवि एवं इजाफा धारा 364 ए, 395 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिये गया ।

उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन थाना प्रभारी फिजिकल उनि अरविंद छारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं कई लोगों से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान पता चला की अपह्रत का पड़ोसी प्रियांश कुशवाहा कुछ दिन से अपह्रत पर नजर रखे हुए था जिससे शख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे एक साथी ने इशाक मिश्रा का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी । 

आरोपी पड़ोसी प्रियांस कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 19 साल निवासी न्यू दर्पण कालोनी शिवपुरी एवं उसके तीन साथियों विवेक जाट पुत्र राजवीर जाट उम्र 26 साल निवासी गुना व अरूण राय पुत्र नारायण सिंह राय उम्र 23 साल निवासी गुना, आदित्य ठाकुर पुत्र राजवीर सिंह उम्र 29 साल निवासी सागर को दिनांक 27.05.23 को गणेश कुण्ड के पास करवला रोड़ से गिरफ्तार किया गया व लूटा हुआ मसरूका जिसकी किमत 4 लाख पचास हजार रूपये व घटना मे प्रयुक्त कार को जप्त की गयी ।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फिजिकल उनि अरविंदछारी, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर उदय सिंह, प्रआर सचिंद्र श्रीवास, प्रआर राजवीर, आरक्षक पुष्पेंद्र, जितेंद्र, मुकेश, रिंकू, की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !