मात्र 24 घंटे में पुलिस के अथक प्रयासों से बलात्कारी पुलिस गिरफ्त में
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया व्दारा महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था । प्रकरण की गंभीरता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी नरवर व्दारा टीम गठित कर दिनांक 10.5.2023 को फरियादिया व्दारा आरोपी के विरूद्ध जबरदस्ती गलत काम करने एवं घर बताने पर जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस थाना-नरवर में अप.क्र.-116/23 धारा – 342.376.506 भा.द.वि. का कायम किया गया था । परंतु आरोपी पुलिस से बचने के ईरादे से अन्यत्र छिपा हुआ था परंतु उक्त प्रकरण महिला संबंधी होने से प्रकरण को गंभीरता से लेकर अति. पुलिस अधीक्षक , एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग-करैरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर व्दारा टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मात्र 24 घंटे में बलात्कार के आरोपी को पकडने में सफलता अर्जित की गयी । बाद गिरफ्तारी सम्पूर्ण कार्यवाही कर उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. आलोक सिंह भदौरिया, उप निरी. रेखा गुप्ता, स.उ.नि. अरविन्द्र सगर, प्र.आर.891 डैनी कुमार, आर.112 हुकुम सिंह, म.आर. 1088 कीर्ति मौर्य की सराहनीय भूमिका रही है ।