खनियाधाना थाना प्रभारी धनेंद्र भदौरिया ने संभाली खनियाधाना थाने की कमान पुलिस जनता सबंधों में सुधार होगा लक्ष्य

 


खनियाधाना थाना प्रभारी धनेंद्र भदौरिया ने संभाली खनियाधाना थाने की कमान पुलिस जनता सबंधों में सुधार होगा लक्ष्य 

अपराधियों एवम माफियाओं को समाज से दूर करना, पुलिस जनता सबंधों में सुधार होगा लक्ष्य 

महिला हिंसा और अपराधों पर नियन्त्रण और मोबाइल सायबर क्राइम पर होगा विशेष फोकस

खनियाधाना/खनियाधाना में नवागत थाना निरीक्षक धनेंद्र भदौरिया ने थाने का प्रभार संभाल ली है कमान संभालते ही उन्होंने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है बीते दिनों पहले शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बड़ा फेरबदल किया है जिसमें थाना निरीक्षक धनेंद्र भदौरिया ने को खनियाधाना थाना प्रभारी बनाया गया अपनी दबंग कार्यशैली से पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी धनेंद्र भदौरिया ने ने बताया की प्राथमिक स्तर पर उनका ध्यान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर रहेगा। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

खनियाधाना थाना प्रभारी धनेंद्र भदौरिया का कहना है कि खनियांधाना में महिला हिंसा, मोबाइल क्राइम,क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के अन्य अपराधों के ग्राफ को कम करने के साथ क्षेत्र में जुआ,सट्टा, अवैध शराब पर पूर्णतः रोक,एवं समाज में व्याप्त अपराध एवम अपराधियों पर अंकुश लगाना प्रथम लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिये और जनता की सेवक होती है । इसलिए जनता के बीच में पुलिस की रक्षक व सेवक  की छवि को बनाने के प्रयास भी किये जायेंगे। इसके लिए समय समय पर जनता के लोगों के साथ शांति समिति की बैठकों में उनके विचार जानने की कोशिश करेंगे। महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं से अश्लील हरकत एवं फब्तियां कसने वाले आवारा लोगों में पुलिस का डर भी आने वाले समय में देखने को मिलेगा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !