डायल 100/ विनोद विकट शिवपुरी /जिले में एकाएक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का स्थानांतरण शिवपुरी से ग्वालियर किया गया है जबकि शिवपुरी में अशोकनगर से स्थानांतरण होकर आए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने चार्ज लेकर शिवपुरी जिले की पुलिस कप्तान की कमान संभाल ली है हालांकि पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनके आते ही विभिन्न थानों में प्रतिदिन ही किसी न किसी मामले को लेकर कार्रवाईया देखने को मिल रही है बावजूद इसके जिला जुआ, शराब, सट्टा, गांजा, अफीम जैसी सामाजिक बुराइयों से बीमार है इस जिले में एक और बड़ी बुराई यह है कि जिले की सीमाओं से गोवंश को भरकर काटने के लिए ट्रकों में ले जाया जाता है...? यही सब कारण है की नए पुलिस कप्तान को जिला मुख्यालय सहित जिले के थाना प्रभारियों के ढीले पेच कसना होंगे...? इस खबर में इस बात पर भी चर्चा करेंगे की पुलिस चूहा मारे या बिल्ली..? पुलिस की छोटी से छोटी खबर को मीडिया उठाती है और पुलिस अपनी प्रत्येक कार्यवाही पर अपनी पीठ थपथपा कर प्रशंसा की पात्र बनती है..? लेकिन थाना प्रभारियों और बीट प्रभारियों की मिलीभगत से समाज के भीतर जुआ, शराब, सट्टा, गांजा, अफीम अगर खुलेआम मिले तो मीडिया अवश्य ही इस ओर अपनी कलम चलाएगी..? ऐसे में विभाग को दुश्मनी ना करते हुए अपनी कमियों को स्वीकार करना चाहिए..? देखना होगा कि पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया एक तरफ कोई कदम उठाते हैं या फिर नहीं..?
एसपी साहब आपको कसना पढ़ेंगे थाना प्रभारियों के ढीले पेच...?
April 07, 2023
डायल 100/ विनोद विकट शिवपुरी /जिले में एकाएक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का स्थानांतरण शिवपुरी से ग्वालियर किया गया है जबकि शिवपुरी में अशोकनगर से स्थानांतरण होकर आए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने चार्ज लेकर शिवपुरी जिले की पुलिस कप्तान की कमान संभाल ली है हालांकि पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनके आते ही विभिन्न थानों में प्रतिदिन ही किसी न किसी मामले को लेकर कार्रवाईया देखने को मिल रही है बावजूद इसके जिला जुआ, शराब, सट्टा, गांजा, अफीम जैसी सामाजिक बुराइयों से बीमार है इस जिले में एक और बड़ी बुराई यह है कि जिले की सीमाओं से गोवंश को भरकर काटने के लिए ट्रकों में ले जाया जाता है...? यही सब कारण है की नए पुलिस कप्तान को जिला मुख्यालय सहित जिले के थाना प्रभारियों के ढीले पेच कसना होंगे...? इस खबर में इस बात पर भी चर्चा करेंगे की पुलिस चूहा मारे या बिल्ली..? पुलिस की छोटी से छोटी खबर को मीडिया उठाती है और पुलिस अपनी प्रत्येक कार्यवाही पर अपनी पीठ थपथपा कर प्रशंसा की पात्र बनती है..? लेकिन थाना प्रभारियों और बीट प्रभारियों की मिलीभगत से समाज के भीतर जुआ, शराब, सट्टा, गांजा, अफीम अगर खुलेआम मिले तो मीडिया अवश्य ही इस ओर अपनी कलम चलाएगी..? ऐसे में विभाग को दुश्मनी ना करते हुए अपनी कमियों को स्वीकार करना चाहिए..? देखना होगा कि पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया एक तरफ कोई कदम उठाते हैं या फिर नहीं..?
Tags