फिजिकल पुलिस ने नाबालिग बालिका को पानीपत हरियाणा से किया दस्तयाब


 



थाना- फिजिकल जिला- शिवपुरी

 शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही नाबालिक अपहर्ता लड़की को पानीपत हरियाणा से किया दस्तयाब 

अप. क्र. 278/22 धारा- 363 ता. हि. मैं 

 शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश कुमार सिंह द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपहर्ता को अति शीघ्र तलाश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं नाबालिक बालिका की दस्त्यबी व आरोपी की गिरफ़्तारी पर 5000 रुपए ईनाम घोषित की गई थी  पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण भूरिया  एवं एसडीओपी शिवपुरी  अजय भार्गव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसे थाना प्रभारी फिजिकल उ नि अरविंद छारी द्वारा अप्रहता की पता राशि हेतु आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर उसके तथा संदहियो के मोबाइल नंबरों की सीडीआर एवं टावर लोकेशन प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया टावर लोकेशन के आधार पर अपहरता की लोकेशन पानीपत हरियाणा मैं प्राप्त हुई जिस पर से पुलिस पार्टी मैं स उ नि प्रवीण त्रिवेदी प्रधान आरक्षक 798 सत्यवीर सिंह जादोन आरक्षक 592 जितेंद्र करारे महिला आरक्षक 392 रचना  को पानीपत हरियाणा रवाना कर पानीपत हरियाणा से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया है अपहर्ता ने पूछताछ मैं अपने साथ महेन्द्र धानुक ने ग़लत काम करना बताया जिससे धारा 366,376,ipc 3/4 पॉस्को एक्ट इजाफा की गई एवं आरोपी महेंद्र धानुक उर्फ़ मोंटी पुत्र दशरथ उम्र 24 वर्ष निवासी शाहबाद ज़िला बारा राजस्थान को गिरफ़्तार किया गया संपूर्ण कार्रवाई में फिजिकल थाना प्रभारी उ नि अरविंद छारी के अतिरिक्त एसएई शिखा तिवारी स उ नि प्रवीण त्रिवेदी प्रधान आरक्षक 798 सत्यवीर सिंह जादोन आरक्षक 592 जितेंद्र करारे महिला आरक्षक 392 रचना  की महत्वपूर्ण भूमिका रही नाबालिक की दस्त्यबी और आरोपी की गिरफ़्तारी पर नाबालिक के परिजन ने पुलिस की इस कार्यवाही को सराहा और धन्यबाद दिया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !