सफरनामा/ विनोद विकट नमस्कार दोस्तों...? सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे सिटी कोतवाली में पदस्थ थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया की..? उनके बारे में बताया जाता है की पुलिस विभाग में पदस्थ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अच्छा और बुरा दोनों पहलुओं से अलग-अलग लिखा जाता है इसके साथ ही वह शेर और शायरी का बड़ा शौक रखते हैं यही कारण है कि सोशल मीडिया पर वह हजारों लोगों की पसंद बने हुए अपनी एक से बढ़कर एक शायरी से उन्होंने कई लोगों का दिल जीत लिया है...? पुलिस विभाग में वह एक अच्छे पुलिस अफसर है उन्होंने अपनी नेम प्लेट पर लिखवाया है नि :संकोच आइए मैं आपकी सुनूंगा...? सफरनामा में उनकी बात करें तो सबसे पहले वह बहुत समय तक करेरा पुलिस थाने में पदस्थ रहे इसके बाद उनको बदरवास पुलिस थाने की कमान मिली और वर्तमान में वह सिटी कोतवाली शिवपुरी में पदस्थ है...? शिवपुरी में वह लोगों से पूर्व की भांति परिचित हैं और जब उन्हें सिटी कोतवाली टीआई बनाया गया उस समय शहर के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया था..? कुछ दिन पहले ही कोतवाली में आम और खास लोगों ने एवं उनके मित्र गणों ने उनका जन्मदिन मनाया और आतिशबाजी भी चलाई गई..? यहां तक सब ठीक है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई उनके द्वारा सामने नहीं आई है हालांकि जिले में जब भी कोई बड़ी घटना घटित होती है तो उनके नाम को याद किया जाता है यही उनकी पहचान है..? यह बात सही है वह अपने क्षेत्र में वर्षों से जमे बीट प्रभारियों को अदला बदली नहीं कर रहे हैं जिस कारण से कई स्थानों पर जुआ शराब सट्टा संचालित बना हुआ है उनके क्षेत्र में देह व्यापार भी होटल और लॉज में संचालित है..? उनसे आशा करेंगे कि बहुत जल्द ही अपने क्षेत्र में प्रभारियों की अदला बदली कर दें जिस कारण से जुआ शराब सट्टा और अवैध व्यापार पर अंकुश लग सके...? आज की क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने साफ निर्देश दिए हैं कि एक तरफ पुलिस थानों में सुंदरीकरण होना चाहिए पेड़ पौधे लगाना चाहिए शाम के समय पुलिस स्टाफ का पैदल मार्च होना चाहिए..? इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा की अगली कड़ी में एक बार फिर आपके सामने हाजिर होंगे किसी नए पुलिस अफसर के साथ..? तब तक के लिए हमें दीजिए इजाजत..?