सफरनामा/विनोद विकट नमस्कार दोस्तों...? सफरनामा में आपका स्वागत है..? सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे ऐसे पुलिस अफसर की जो हृदय से कोमल..? अच्छी कार्य शैली और अपने काम के प्रति ईमानदार एवं गंभीर व्यक्तित्व के पुलिस अफसर हैं...? हम बात कर रहे हैं भौती थाना प्रभारी संजय मिश्रा की..? शिवपुरी जिले में लगभग 10 12 वर्षों से विभिन्न थानों में पदस्थ रहे संजय मिश्रा जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करते हैं और किसी भी प्रकार के अपराध की समीक्षा कर अपराध को ट्रेस कर लेते हैं...? उनके समय में कई बड़ी वारदातें घटित हुई हैं उन वारदातों पर पुलिस अफसर संजय मिश्रा ने सफलता हासिल की है उनके बारे में बताया जाता है कि वह शांत प्रिय और गंभीर व्यक्तित्व के धनी होकर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थ रहे हैं...? पिछले 10- 12 सालों में वह पुलिस थाना सुभाष पुरा पुलिस थाना सतनवाड़ा पुलिस थाना कोलारस सिटी कोतवाली शिवपुरी भौंती थाने में वर्तमान में वह पदस्थ हैं सिटी कोतवाली में लगभग उन्हें 3 वर्ष हो गए थे जबकि पुलिस थाना भौती पर वह तीसरी बार पहुंचे हैं..? इन सभी पुलिस थानों में उनके समय में जो वारदात घटित हुई उन वारदातों में उन्होंने सफलता हासिल की है..? पुलिस विभाग में अच्छी कार्य रैली को लेकर गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित भी किया है...?इन्हीं शुभकामनाओं के साथ हमें दीजिए इजाजत..? सफरनामा की अगली कड़ी में हम एक बार फिर किसी नए पुलिस अफसर के साथ आपके सामने हाजिर होंगे..? तब तक के लिए नमस्कार..?
हृदय से कोमल..? अच्छी कार्य शैली..? काम के प्रति ईमानदार और गंभीर व्यक्तित्व के पुलिस अफसर है संजय मिश्रा
April 14, 2023
Tags