शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालिका दस्तयाबी की एक और कार्यवाही, पुलिस थाना मायापुर द्वारा 36 घंटे के अंदर नाबालिक को किया दस्तयाब
शिवपुरी /दिनांक 12.4.23 को पुलिस थाना मायापुर पर फरियादी वीरसिंह पुत्र नारायण सिंह लोधी निवासी पडोरा ने अपनी नाबालिग लडकी कु. मुस्कान लोधी उम्र 15 साल की बिना बताये घर चले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी । उक्त रिपोर्ट पर से थाना मायापुर पर अपराध क्र 62/23 धारा 363 कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा नाबालिक बालिका की जल्द से जल्द दस्तयावी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस डी ओ पी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मायापुर निरी पूनम सविता द्वारा नाबालिक के रिस्तेदारों एवं दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी हांसिल की एवं सायबल सैल की मदद लेते हुये लुकेशन का पता लगाया गया जिससे आज दिनांक 14.4.23 को अपहृता कु. मुस्कान लोधी उम्र 15 साल को मात्र 36 घंटे में पुलिस द्वारा तुरत कार्यवाही करते हुये दस्तयाब किया गया है, उक्त दस्तयाबी मे थाना प्रभारी मायापुर टी.आई पूनम सविता एवं उनकी टीम सउनि शेख महबूब ,प्र।आर 145 दीपक,प्र।आर 271 धर्मेन्द्र जाट ,आऱ योगेन्द्र,चन्द्रभान,अरुण ,विक्रात शर्मा एवं सायबर सैल प्रआऱ देवेन्द्र सैन की सराहनी भूमिका रही है ।