शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना ने पकडी 25,000 रुपये की हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव आरोपी को भेजा जेल






शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना ने पकडी 25,000 रुपये की हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव आरोपी को भेजा जेल 

शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री  प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 08.04.2023 को दिन मे थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गढ़ा मोटा मे एक व्यक्ति निवासी ग्राम गढ़ा मोटा थाना खनियाधाना अपने घर के वाहर अवैध रुप से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब विक्रय कर रहा है उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपी निवासी ग्राम गढ़ा मोटा थाना खनियाधाना के कब्जे दो प्लास्टिक की नीले रंग की 30-30 लीटर की कैनो मे 59 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव कीमती करीव 25,000 रुपये की बरामद की गई उक्त आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 191/2023 धारा 34(2)   आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है ।  

बरामद माल -  दो प्लास्टिक की कैनो मे 59 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव कीमती 25,000 रुपये की जप्त की गई है । 

इनकी रही भूमिका -  उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि प्रकाश सिह कौरव , आर. 671 रवि ,  , आर .1073 अनूप,   आर.चा. 858 सत्यवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !