बदरवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
शिवपुरी/ बदरवास थाना पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण और बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गुना से दबोचकर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
बीती 30 जून 2025 को बदरवास थाने में एक नाबालिग बालिका के बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 307/25 धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमनसिंह राठौड़ ने बालिका की बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गुजरात से हुई बरामदगी
पुलिस टीम ने मुखबिरों और साइबर सेल की तकनीकी मदद से कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग बालिका को मोरबी (गुजरात) से सुरक्षित दस्तयाब किया। बालिका के बयानों के आधार पर मामले में धारा 64, 65(1), 87 BNS और 3/4 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।
पुराना अपराधी है आरोपी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 25 दिसंबर 2025 को आरोपी वीरू वंशकार (22 वर्ष), निवासी ग्राम खैराई (थाना राघौगढ़, जिला गुना) को गुना से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने पहले भी इसी पीड़िता का अपहरण कर बलात्कार किया था, जिसके संबंध में थाना बदरवास में वर्ष 2023 में (अप.क्र. 196/23) गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।
इनकी रही मुख्य भूमिका
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे, उपनिरीक्षक रंगलाल मेर, प्रधान आरक्षक गजेंद्र परिहार और आरक्षक दीनू रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
.png)


