कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 743/25 मे महिला के गले से सोने का पेंडल व मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया एवं लूटा गया मसरुका बरामद किया
शिवपुरी /दिनांक 11.12.25 को थाना कोतवाली पर फरियादिया मनीषा गोस्वामी पत्नि स्वं रामनिवास गोस्वामी उम्र 43 साल नि० गौशाला थाना देहात जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि वह जिला चिकित्सालय शिवपुरी में ए.एन.एम. प्रशिक्षण के लिये गयी थी, जैसे ही वह जिला चिकित्सालय के पास पहुंची तो अज्ञात व्यक्ति गले से झपट्टा मार कर गले से लाल ग्रे कलर की मोती की माला जिसमें सोने का पेण्डल लगा था एवं एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल छीन कर ले गया जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप0क्र0 743/25 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया जो लूट की वारदात को ट्रेस करने व अज्ञात आरोपी को शीघ्र पकडने हेतु अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा पतारसी हेतु आदेशित किया गया, जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम बनायी गयी एवं शहर के विभिन्न स्थानों के 70 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये एवं आरोपी के मूवमेन्ट का पता किया गया। दिनांक 14.12.25 को मुखबिर सूचना के आधार पर फरियादिया के बताये हुलिया के अनुसार आरोपी बृजेश धाकड पुत्र रमेशचन्द्र धाकड उम्र 38 साल नि0 गोपालपुर थाना गोपालपुर शिवपुरी को पोहरी बायपास रोड शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपी से लूट में गया मसरुका एक लॉकेट सोने का पेण्डल लगा व एक मोबाइल कुल कीमती करीबन 35000रु. का बरामद किया गया किया अपराध सदर की अन्य कार्यवाही जारी है।
सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड , उनि. सुमित शर्मा,, प्र. आर. 797 संतोष वैस, प्र.आर. 686 मनीष पचौरी, प्र.आ. 722 राजवीर सिंह, आर0 831 बृजेश जादौन, आर0 767 अजीत राजावत, आर0 1032 अजय यादव, आर0 शिवकुमार मीणा, आर0 631 अजय यादव।
.png)



