थाना देहात पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 60 लीटर अबैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब मय महिन्द्रा पिकअप वाहन के कुल मशरूका 03 लाख 06 हजार रू. का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया


थाना देहात पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 60 लीटर अबैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब मय महिन्द्रा पिकअप वाहन के कुल मशरूका 03 लाख 06 हजार रू. का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया व सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के विरुद्ध मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिह मावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 25.09.2025 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि नाँन कोलू पुलिया के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की पिकअप बुलेरो क्रमांक यूपी 93 टी 5814 में देशी हाथ भट्टी की बनी शराब दो कैनो में रखे हुये विक्रय करने के लिये खडा है तब मुखबिर की सूचना से राहगीर साक्षी इरफान खाँन पुत्र इसाक खाँन उम्र 22 साल निवासी महल सराय पुरानी शिवपुरी एवं राहगीर साक्षी को हवाई पट्टी से साथ में लेकर हमराह फोर्स को अवगत कराकर साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान नाँनकोलू पुलिया के पास पहुँचा तो एक सफेर रंग की पिकअप बुलेरो यूपी 93 टी 5814 खडी दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर बुलेरो पिकअप चालू करने लगे जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकडा और उक्त पकडे गये व्यक्ति से नाम पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक रावत पुत्र अशोक रावत उम्र 20 साल निवासी गुगरीपुरा थाना सिरसौद जिला शिवपुरी का होना बताया तब उक्त पिकअप बुलेरो में पीछे रखी पीले रंग की दो कैनो को अपने कब्जे लेकर कैनो के ढक्कन खोलकर सूघकर देखा एवं साक्षी व फोर्स को सुंघाया व दिखाया तो दोनो कैनो में करीब 30-30 लीटर हाथ भट्टी की बनी देशी कच्ची शराब कुल 60 लीटर शराब भरी हुई थी तब उक्त व्यक्ति से शराब बेचने के संबंध बैध लायसेंस मांगा तो उसने अपने पास कोई वैध लायसेंस न होना बताया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधि में आने से उपस्थित साक्षी इरफान खाँन व आर. 556 सचेन्द्र शर्मा के समक्ष आरोपी अभिषेक रावत के कब्जे से ली गई दो प्लास्टिक की केनो में करीब 30-30 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव, कुल शराव 60 लीटर कीमती 6000 रूपये एंव घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप क्र. यूपी93 टी 5814 कीमती 3 लाख रूपये को विधिवत जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार किया एंव आरोपी अभिषेक रावत पुत्र अशोक रावत उम्र 20 साल निवासी गुगरीपुरा थाना सिरसौद जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 348/25 धारा 34 (2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गया।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिह माबई थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्र0आर0 499 देवेन्द्र सेन, आर.556 सचेन्द्र शर्मा, आर.907 अरूण मेवाफरोस, आर0 367 प्रमोद कुशवाह, आर0 672 रिन्कू शाक्य थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !