थाना करैरा पुलिस द्वारा थाना परिसर में रील बनाकर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
शिवपुरी / थाना करैरा पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 184/25 धारा 115(2),296,351(3),3(5) बीएनएस में कार्यवाही हेतु बाल अपचारी बालक अपने परिजनो के साथ कार्यवाही हेतु थाना पर उपस्थित हुए थे इसी बीच बाल अपचारी के भाई कर्नल परिहार द्वारा बालको की वीडियो थाना परिसर में बना ली और सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर रील बना कर वायरल कर दी। वीडियो बनाने वाले आरोपी कर्नल पुत्र बद्री प्रसाद परिहार उम्र 20 साल नि० ग्राम खैराघाट थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है।