थाना सिरसौद पुलिस द्वारा 16 वर्षीय अपहृता को किया दस्तयाब
शिवपुरी / दिनांक 15.11.2024 को फरियादी निवासी ग्राम रातीकिरार की भतीजी उम्र 16 साल निवासी ग्राम रातिकिरार दिनांक 11.11.2024 को बिना बताये घर से रात्री में कही चले जाने की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद अप०क० 231/24 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये अपहृता को तत्काल दस्तयाब करने हेतु निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया द्वारा टीम गठित कर अपहृता निवासी ग्राम रातिकिरार को इन्दौर से दस्तयाब किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र०आर. 797 संतोष सिंह, प्र.आर. 657 बृजेन्द्र सिहं गुर्जर, महिला प्र.आर.679 रचना शाक्य आर. 430 प्रांशु जादौन, आर. 768 आलोक व्यास (सायबर सैल) की विशेष भूमिका रही ।