136 बोरी तम्बाखू एव गुटखा कीमती 15 लाख रुपये का जप्त किया


पुलिस थाना देहात एवं जीएसटी.टीम द्वारा अवैध पान मसाला(तम्बाकू) एवं गुटखा के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुये ट्रक क्रमांक NL01AB8427 से 136 बोरी तम्बाखू एव गुटखा कीमती 15 लाख रुपये का जप्त किया 


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा के विरुद्ध मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 25.02.25 को थाना देहात पुलिस व जीएसटी टीम ग्वालियर द्वारा झांसी कोटा हाईवे पर ट्रक कमांक NL01 AB8427 को चैक किया था जिसमें पान मसाला व ताम्बाकू भरी हुई थी जिस पर ईव्ही बिल न होने से थाना देहात परिसर में सुरक्षार्थ रखबाई गई थी, बाद आज दिनांक 02.03.25 को जीएसटी डिप्टी कमिश्नर व उनकी टीम द्वारा भौतिक सत्यापन कर गाड़ी को खाली कराया गया जिसमें करीबन 136 बोरी के नग अतिरिक्त होने से जीएसटी टीम द्वारा करीबन 15 लाख रुपये का माल जप्त कर जप्ती की कार्यवाही की गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !