थाना बदरवास पुलिस ने गुम हुये 02 नाबालिक बच्चो को 02 घंटे में खोज कर उनके परिजनो को किया सुपुर्द
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सजीव मुले के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास यादव थाना बदरवास को जरिये डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि सूचनाकर्ता निवासी ग्राम रेझागढ द्वारा बताया कि मेरे परिवार के दो नाचालिक बच्चे उम्र 05 साल एव उम्र 7 साल के घर से कहीं चल गये है जिसका कोई पता नहीं है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा टीम घटित कर तत्परता से नाबालिक बच्चो की तलाश कि गई जो बामौर हाईवे रोड पर मिले जिन्हे साथ लेकर पुछताछ कर बालक एवं बालिका को उसके गाँव ग्राम रेझागढ़ में उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। उक्त नाबालिक बालक एवं बालिका की तलाश कर उनके परिजनो को सोपने में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी श्री विकास यादव, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर 643 शैतान सिह, आर 810 निर्मल बारेला, आर 89 रामसिह पटेलिया आए 779 नेपाल आर 893 सुनील रघुवंशी, आर चालक 940 दीनू रघुवंशी डायल 100 चालक गोविन्द पटेलिया की सराहनीय योगदान रहा है।