कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी पर की कार्यवाही
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह व्दारा अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 23.02.25 को थाना कोतवाली प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शक्तिपुरमखुडा में व्हीटीपी स्कूल के सामने टीन सेट के नीचे गंभीर वारदात करने की नियत से खडा है सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये फोर्स को मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचाया तो मुखविर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकडा और उसकी तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति कमर में दांये तरफ एक धारदार छुरा लगाये मिला व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मिथुन आदिवासी पुत्र रामरतन आदिवासी उम्र 31 साल नि० ठकुरपुरा को होना बताया बाद उक्त व्यक्ति के कब्जे से मिले छुरा को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध क्रमांक 120/25 धारा 25(1)(बी) आर्म्स एक्ट पंजीवद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि) सुमित शर्मा, प्र.आर. 790 देवेन्द्र पाराशर, आर0 161 सोमवीर जाट की विशेष भूमिका रही।