पुलिस ने पकड़ा वारंटी


थाना दिनारा पुलिस द्वारा गुजरात न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया


शिवपुरी / दिनांक - 21.02.2025 को माननीय न्यायालय दशवे एडिशनल ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नवरंगपुरा अहमदाबाद (रूरल) गुजरात के प्रकरण क्रमांक सीसी/10283/2024 मे वारंटी आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी जनकपुर थाना दिनारा तहसील करैरा जिला शिवपुरी का गिरफ्तारी वारंट थाना दिनारा पर प्राप्त हुआ जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए।

 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में एंव एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती से निर्देशन प्राप्त वारंटी को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी द्वारा एक टीम बनाई उक्त टीम द्वारा गिरफ्तारी वारंटी को दिनांक 21.02.2025 को ही उसके घर से गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी वारंटी को माननीय न्यायालय दशवे एडिशनल ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नवरंगपुरा अहमदाबाद (रूरल) गुजरात मे पेश कर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी दिनारा, प्रआर० हिमांशू चतुर्वेदी, आर० रामपाल जाट, आर० आनन्द शर्मा, आर० आशीष शर्मा, आर० रामबीर बघेल, आर० रमांशकर मांझी, आर0 सोनू साहू, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !