करैरा पुलिस ने पकड़ा 84 किलो गांजा


थाना करैरा पुलिस द्वारा आरोपियों से 84 किलो गांजा कीमती 16,80,000 रूपये,  दो कार कीमती 18,00000 रूपये कुल मसरूका 34,80000 रुपये जप्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 


  शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड कर जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश


दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 21.02.25 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक आई ट्वेन्टी कार क्रमांक एमपी 04 एक्स जी 4994 में गांजा लेकर दो व्यक्ति  बसई से पिछोर होते हुए करैरा में गांजा बैचने के लिये आ हरे है । आई ट्वेन्टी कार के आगे एक अन्य कार स्विट क्रमांक एमपी 67 सी 1308 जिसमें तीन व्यक्ति बैठे है जो आई ट्वेन्टी कार के आगे आगे रैकी करती हुई चल रही है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान महुअर नदी पुल के पास गणेश घाट करैरा पर  पहुंचकर हमराही बल एवं तलविदा साक्षियों की मदद से चैकिंग लगायी गयी तो

मुखबिर द्वारा बताये सफेद रंग की स्विट कार क्रमांक एमपी 67 सी 1308 आती हुई दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका तो एक व्यक्ति पीछे बैठा हुआ था जो पीछे का गेट खोलकर नदी किनारे जंगल की तरफ   भाग गया दो अन्य व्यक्ति जो आगे बाली सीटों पर बैठे थे जिनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम उपेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी विवेक कालोनी केंट गुना हाल आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना दूसरे ने अपना नाम  सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र धीरेलाल अहिरवार उम्र 37 साल निवासी ग्राम जैतपुर थाना वसई हाल आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना में पदस्थ होना बताया, भागने बाले व्यक्ति का नाम पूंछा तो उसका नाम शंकर पुत्र भैयालाल लोधी निवासी जैतपुर थाना वसई का होना बताया तभी मुखबिर द्वारा बतायी गयी दूसरी सफेद रंग की कार आई ट्वेन्टी क्रमांक एमपी 04 एक्स जी 4994 आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका तो एक व्यक्ति कार के पीछे वाला गेट खोलकर नदी किनारे जंगल की तरफ भाग गया दूसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कमल सिंह राजपूत पुत्र सूरज सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिनावल थाना सोनागिर जिला दतिया का होना बताया भागे हुए व्यक्ति का नाम पूंछा तो उसका नाम भारत जाटव पुत्र कैलाश जाटव उर्फ पप्पू जाटव निवासी उदगवां जिला दतिया का होना बताया  कार की तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी से 42 पैकिट गांजा प्रत्येक पैकिट का वजन 02 किलो ग्राम कुल वजन 84 किलो गांजा ग्राम मशरूका  कीमती 16  लाख 80 हजार रुपये दो कार कीमती 18 लाख रूपये जप्त किया कुल मसरूका 34 लाख 80 हजार रुपये जप्त किया गया तथा आरोपीगण 01.उपेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी विवेक कालोनी केंट गुना हाल आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना 02.  सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र धीरेलाल अहिरवार उम्र 37 साल निवासी ग्राम जैतपुर थाना वसई हाल आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना .03 कमल सिंह राजपूत पुत्र सूरज सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिनावल थाना सोनागिर जिला दतिया को गिरफ्तार किया गया । फरार आरोपीगण की तलाश जारी है । आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 153/25 धारा 8/20,39 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों से गांजे के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है । 

बरामद माल –   

01. 84 किलो गांजा कीमती 16,80,000 रूपये , 02. दो कार कीमती 18,00000 रूपये 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0  विनोद छावई ,उनि बीआर पुरोहित,सउनि संजय भगत, सउनि सुबोद टोप्पो , म प्रआर 796 प्रभावती लोधी , प्रआर 391 मोहन बघेल आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर , आर 38 मलखान गुर्जर ,आर0 117 चालक रामअवतार सिंह, आर 262 सतेन्द्र सिकरवार ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 260 गजेन्द्र शर्मा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !