खनियाधाना पुलिस ने पकडे कटने जा रहीं 64 भैसें व 01 पडा से भरे दो 14 चक्का ट्रक कीमती 1950000 रुपये

 खनियाधाना पुलिस ने पकडे कटने जा रहीं 64 भैसें व 01 पडा से भरे दो 14 चक्का ट्रक  कीमती 1950000 रुपये







 

   शिवपुरी /  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौर द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता एवं गौवंश वध के विरुद्ध अधिक अधिक से कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था एवं जीरो टालरैंस के निर्देश दिये थे । उक्त आदेश के पालन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जिला शिवपुरी  संजीव मुले के निर्देशन मे एसडीओपी पिछोर  प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे दिनांक 26.10.2024 को करीबन  01.30  बजे मुखबिर की सूचना  मिली की  विदिसा तरफ से दो ट्रक भैसों और पडो के भरे  आ रहे हैं जो कटने के लिये आगरा तरफ जा रहे हैं उक्त सूचना के आधार पर रेड्डी चौराहा  पर  चैकिंग लगाई गई तो कुछ देर बाद चंदेरी तरफ से दो ट्रक आते दिखे जिन्हे   रोक कर चेक  किया तो ट्रकों के डालों में पार्टीशन बनाकर भैसों के पैर सिर बांधे हुये ठूस ठूस कर भरी हुई पाई गई  । ट्रक क्रमांक : MP06HC8076 जिसमे  30 नग बडी भैसें ठूस ठूस कर भरी थी के चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुन्ना पुत्र रफीक खान उम्र 55 साल निवासी ग्राम संतर रोड वाथम गली थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान बताया तथा ट्रक में भरे भैसों के मालिक सकील खान पुत्र मुवारिक खान उम्र 30 साल निवासी करनेलगंज थाना सिटी कोतवाली जिला गुना म0प्र0  बताया  । ट्रक क्रमांक MP09HH5280 जिसमे 34 नग बडी भैसे एवं एक पडा ठूंस ठूस कर  भरे थे  के चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कपिल शर्मा पुत्र राजू शर्मा उम्र 25 साल निवासी सिरोंज थान सिंरोज जिला विदिशा म0प्र0 और भैंसों के मालिक ने अपना नाम शिवराज पुत्र प्रकाश अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम दीपना खेडा थाना दीपना खेडा जिला विदिशा म0प्र0 का होना बताया , दोनों ट्रकों के चालकों एवं भैंस मालिकों से भैंसो के परिवहन एवं भैंसो के खरीदी के संबंध में कागजात चाहे गये तो न होना बताया तब आरोपीगण से उक्त 64 भैसें एवं 01 पडा कीमती 1950000 रुपये एवं दो 14 चक्का ट्रक कीमती 4000000 रुपये  जप्त कर  अरोपीगणों  के विरुद्ध अपराध  धारा-  11 पशु क्रूरता निवा.अधि. 1960 व  4 क, 6 क,10 कृषक पशु परि.अधि. कायम कर विवेचना मे लिया गया है । 

जप्त मसरुकाः-  दो 14 चक्का ट्रक कीमती 4000000 एवं 65 भैसें 01 पडा कीमती 1950000 रुपये कुल कीमती  

                     5950000 रुपये 

                उक्त कार्यवाही  मै निरी. सुरेश शर्मा , सउनि रामसिंह भिलाला , प्र.आर. 776 नीतू सिंह , प्र.आर. 95 हीरा सिंह , आर. 1046 बलराम ,आर. 820 अरबिंद कौरव , आर.671 रवि वाथम   की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका – उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा , सउनि प्रकाश कौरव ,सउनि रामसिंह भिलाला , प्र.आर. 776 नीतूसिंह ,  आर. 1046 बलराम ,आर. 1073 अनूप ,आर.चा.मोहित शर्मा  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।





ट्रकों के डालों में पार्टीशन बनाकर भैसों के पैर सिर बांधे हुये ठूस ठूस कर भरी हुई पाई गई  ट्रक क्रमांक : MP06HC8076 का चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुन्ना पुत्र रफीक खान उम्र 55 साल निवासी ग्राम संतर रोड वाथम गली थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान ट्रक में भरे भैसों के मालिक सकील खान पुत्र मुवारिक खान उम्र 30 साल निवासी करनेलगंज थाना सिटी कोतवाली जिला गुना म0प्र0 एवं ट्रक क्रमांक MP09HH5280 के चालक नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कपिल शर्मा पुत्र राजू शर्मा उम्र 25 साल निवासी सिरोंज थान सिंरोज जिला विदिशा म0प्र0 और भैंसों के मालिक ने अपना नाम शिवराज पुत्र प्रकाश अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम दीपना खेडा थाना दीपना खेडा जिला विदिशा म0प्र0 का होना बताया बाद दोनों ट्रकों को मौके पर पंचान सतेंद्र उर्फ सेधपाल लोधी पुत्र कैलाश लोधी उम्र  35 साल निवासी ग्राम बसार छिरहेटा थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी म प्र  एवं  बेदराम पुत्र मन्नुलाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम रेड्डी चौराहा थाना खनियांधााना जिला शिवपुरी म प्र के समक्ष भैसों से भरे ट्रकों को  चालकों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक एवं वाहन के कागजात जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया बाद  अग्रिम कार्यवाही हेतु भैंसों से भरे हुये  दोनों ट्रकों को मय चालक मय भैंसों के मालिकों को साथ लेकर थाना खनियांधाना आये बाद दोनों ट्रकों में भरी भैसों को थाना परिसर में वाहनों को खडा  करके ट्रक क्रमांक MP06HC8076 से भैसों को निकाला गया जिसमें कुल 30 नग बडी भैंसे  एवं दूसरे ट्रक क्रमांक MP09HH5280 से भैसों को निकाला गया तो 34 भैंसें एवं 1 पडा कुल 35 नग बडे पाये गये मौके पर दोनों ट्रको की फोटो एवं बीडियो ग्राफी कराई गई दोनों ट्रकों में कुल 65 नग मिले जिन्हे भैसों के मालिकों से प्रथक प्रथक समक्ष पंचान आर. 1046 बलराम थाना खनियांधाना एवं प्राईवेट चालक सतेंद्र उर्फ सेधपाल लोधी पुत्र कैलाश लोधी उम्र  35 साल निवासी ग्राम बसार छिरहेटा थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी म प्र  विधिवत जप्त किया गया  दोनों ट्रकों के चालकों एवं भैंस मालिकों से भैंसो के परिवहन एवं भैंसो के खरीदी के संबंध में कागजात चाहे गये तो न होना बताया उपरोक्त अरोपीगणों का  जुर्म धारा-  11 पशु क्रूरता निवा.अधि. 1960 व  4 क, 6 क,10 कृषक पशु परि.अधि. का पाया गया आरोपीगणों का जुर्म 7 वर्ष से कम का होने  से आरोपीगणों को धारा 35(1) बीएनएसएस का नोटिसा तामील कराकर नियत दिनांक को माननीय न्यायाल मे उपस्थित होने हेतु पांबद किया गया बाद जप्त शुदा ट्रक क्रमांक MP06HC8076 एवं MP09HH5280 को सुरक्षार्थ थान परिसर में रखकर एचसीएम सुपुर्द किये गये एवं भैंसों का चारा पानी एवं देख रेख हेतु कुल 65 नग को संजीव पुत्र ग्यारसी रजक उम्र 28 साल निवासी ग्राम हिम्मत पुर थाना खनियांधाना को अस्थाई सुपुर्दगी में दिया गया वापसी पर अपराध    पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया गया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !