अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, थाना अमोला द्वारा 430 लीटर अवैध हाथभट्टी की वनी कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को मय ट्रैक्टर ट्राली के किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा संचालित अवैध गतिवियों पर सतत कार्यवाही हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उ.नि. राज कुमार सिह चाहर द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28-29.10.24 की रात्री मे ग्राम सिरसौद के पडरया वाले खेत पर दविश दी। जहा पर आरोपी मनीराम लोधी पुत्र तोरन लोधी निवासी ग्राम सिरसौद अपने स्वराज ट्रैक्टर ट्राली से अवैध शराब को परिवहन कर ले जाने के लिये खडा था । जिसको हमराही फोर्स की मदद से पकडा। ट्राली को चैक किया तो उसमे 02 ड्रम 200-200 लीटर कुल 400 लीटर एवं 01 30 लीटर का जरीकेन हाथभट्टी की वनी कच्ची शराब थी। जिसको विधिवत मौके पर जप्त किया गया। एवं आरोपी मनीराम लोधी के विरुध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी मनीराम लोधी का मोवईल चैक किया तो उसमे आरोपी के द्वारा अपने परिवार सहित अवैध कच्ची शराब वनाने का कार्य करते फोटो व वीडियो पाये गये ।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि. राज कुमार सिंह चाहर, सउनि वासुदेव प्रसाद, प्र.आर. प्रहलाद यादव, प्र.आर. हरदयाल जोशी आर. संदीप राठौर, आर. शिवम विश्वकर्मा, आर. संजीव कुमार, आर. हीरेन्द्र सिह, आर. रामलक्ष्मण मदुरिया का सराहनीय योगदान रहा है।