बैराड़ पुलिस ने 1 लाख 20 हजार की स्मैक के साथ मोटरसाइकिल सहित तस्कर गिरफ्तार
शिवपुरी /बैराड़। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशों में अवैध मादक पदार्थों विक्रय करने वाले के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के भदैरा गांव का युवक स्मैक को बेचने लाया था
बैराड़ थाना पुलिस ने रविवार को भदैरा गांव के रहने वाले एक आरोपी को 1 लाख 20 रूपए कीमत की 9.74 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी राजस्थान से स्मैक को बेचने बैराड़ लाया था। लेकिन बैराड़ थाना पुलिस ने उसे बैराड़ के पचीपुरा गांव के सामुदायिक भवन में स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया गया जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव को मुखवर की सूचना पर से थाना प्रभारी और उनकी की टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अजमेर पुत्र रमेश जाटव निवासी भदैरा के कब्जे से स्मैक 9.74 ग्राम जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार एवं मोटरसाइकिल सहित जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी विनय यादव,उनि.धर्मेंद्र शिवहरे,बीएल दोहरे,हरिओम पाण्डेय,प्रधान आरक्षक गणेश रावत,आरक्षक दुर्गा रावत,अवधेश शर्मा,ज्ञान सिंह,अतर सिंह,राम अवतार,अमित श्रीवास, रवेन्द्र धाकड़ की विशेष भूमिका रही और आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।