देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 60 लीटर जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही


अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी, थाना बदरवास पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 60 लीटर जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.04.2024 को थाना प्रभारी रवि चौहान को मूखवीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नेशनल हाईवे के पास सड रोड पुलिया पर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेच रहा है । मुखविर सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो पुलिस को आते देख एक व्यक्ति कैनें छोडकर भागने लगा जिसका पीछाकर फोर्स की मदद से पकडा, उससे उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना गोलू उर्फ घिया पुत्र घूमन परिहार उम्र 25 साल निवासी कल्ला मामा का फार्म बदरवास का होना बताया । कैनों को चैक किया तो एक नीले रंग की केन जिसकी क्षमता 20 लीटर की होकर केन दूसरी केन नीले रंग की होकर क्षमता 20 लीटर तथा तीसरी केन नीले रंग की क्षमता 20 लीटर की रखी मिली । पुलिस द्वारा तीनों कैनों के ढक्कन खोलकर देखा तो हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी पाई, कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीब 6000/ रूपये की मौके पर जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गयी ।

इनकी रही भूमिका- निरीक्षक रवि चौहान,, सउनि दशरथ राजपूत, प्रआऱ 532 सुरेन्द्र राय, आर 810 निर्मल बारेला, आर, आऱ 779 नेपाल भील, आर 940 दीनू रघुवंशी सैनिक 101 अंकेश रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !