बारंटियों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की धरपकड़ जारी


बारंटियों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की धरपकड़ जारी, पुलिस थाना कोतवाली ने 01, देहात ने 01 एवं गोवर्धन ने 01 कुल 03 स्थाई बारंटियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है ।


स्थाई वारंटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा आज दिनांक 28.03.24 को माननीय न्यायालय सीजेएम शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 663/18 के स्थाई वारंटी संजय रजक पुत्र स्वं. ईश्वर लाल रजक उम्र 25 साल नि0 मलेरिया कोठी के पास लाल माटी शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र0आर0 422 बहादुर सिंह, सैनिक 175 रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।


थाना देहात पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी को पकडा ।

आगामी लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए थाना प्रभारी देहात व टीम के द्वारा काफी दिनों से चल रहे फरार स्थाई वारंटी जितेन्द्र राठौर पुत्र अशोक राठौर उम्र साल निवासी बीज 25 गोदाम के पास मनियर थाना कोतवाली जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह थाना प्रभारी देहात, प्रआर. 444 प्रदीप शर्मा, .आर.प्र55 महेन्द्र दीवान, प्रआर. 668 बीरबल सिंह, आर. 998 प्रशांत जादौन का मुख्य योगदान रहा ।


थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा 07 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को बिलगांव जौरा से किया गिरफ्तार

 सायवर सेल की मदद एवं मुखविर सूचना पर से  मुख्य 'न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 2590/2015 के स्थाई वार पुत्र अतरसिंह राठौर उम्र 38 साल निवासी बीलगाँव थाना जौरा जिला मुरैना को ग्राम लग थाना जौरा जिला मुरैना से गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वांरटी करीव 07 साल से फरार चल रहा था उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि राघवेन्द्र सिंह यादव, प्रआर. 729 वीरेन्द्र सिंह, आर. 1032 अजय यादव, आर. 727 अरुण कुशवाह, आर. 1112 अजय रावत, आर. 1040 रविन्द्र शाक्य, आरक्षक आलोक व्यास साईवर सेल शिवपुरी की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !