आगामी चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस फोर्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण, आज दिनांक को डिवीजन करैरा के थानों के पुलिस बल को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण
शिवपुरी /दिनांक 20.03.2024 को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में सूबेदार प्रियंका घोष द्वारा जिले के सब डिवीजन करैरा में आने वाले समस्त थानों करैरा,अमोला,दिनारा,सीहोर,नरवर,सुरवाया के अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उक्त पुलिस बल को चुनावी प्रशिक्षण संबंधी वीडियो फिल्म दिखाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चुनाव के समय आने वाली परेशानियों से आसानी से निपटना एवं मौके पर आवश्यक कार्यवाही करना है ।
इस अवसर पर एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती, थाना प्रभारी करैरा, अमोला, दिनारा,सीहोर,नरवर,सुरवाया एवं सब डिवीजन करैरा का पुलिस बल उपस्थित रहा ।