बूचड़खाने कटने जा रहा गौवंश से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
शिवपुरी /कोलारस /पुलिस ने क्रूरता पूर्वक एक ट्रक में भरकर काटने के लिए लेकर जा रहे 15 बछड़ों को न सिर्फ मुक्त करवाया है, बल्कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशुक्रूरत अधिनियम की धाराओं में प्रकरण भी कायम किया है।
जानकारी के अुनसार कोलारस टीआई जितेंद्र मावई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में 15 बछड़ों को ठूंसठूस कर काटने के लिए ले जाया जा रहा है। मुखबिर ने पुलिस को ट्रक का नंबर एमपी09 जीएफ 6399 बताया। सूचना पर जब पुलिस ने पूरनखेड़ी तरफ जा रहे इस ट्रक को रूकवाया तो प्रथम दृष्टया तो सब कुछ सामान्य नजर आया। ट्रक चालक ने भी पूछताछ में ट्रक के अंदर सामान भरा होने की बात कही। चूंकि पुलिस पर पुख्ता सूचना थी इसलिए ट्रक पर बंधी तिरपाल को जब हटवाया गया तो ट्रक के अंदर बछड़े ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक चालक के पास बछड़ों के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज, अनुमति आदि कोई दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने चालक व वाहन स्वामी महेश पुत्र विक्रम सिह सौलंकी उम्र 38 साल नि. गुरुद्वारे के पीछे निरंजनपुर थाना लसुडिया जिला इंदौर व शिवकुमार पुत्र नाथूलाल मीणा उम्र 55 साल नि. गुरुद्वारे के पीछे निरंजनपुर थाना लसुडिया जिला इंदौर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है