पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 04 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 अवैध हथियार एवं 26 जिंदा राउण्ड किये जप्त


शिवपुरी पुलिस का अंतर्राज्जीय अवैध हथियार तस्करों पर बड़ा एक्शन, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 04 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 अवैध हथियार एवं 26 जिंदा राउण्ड किये जप्त 






शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत   समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, अवैध हथियारों एवं शांति भंग करने बाले कृत्यों पर रोक लगाने हेतु व जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुये कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध हथियारों के जखीरे को पकड़ कर कामयावी हांसिल करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अजय भार्गव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.09.23 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विनय यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ अंतर्राज्जीय हथियार तस्कर रातौर चौराहे पर खड़े हैं जो अवैध हथियारों की तस्करी करने की फिराक मे हैं । थाना प्रभारी कोवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर एक पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान रातौर चौराहे पर पहुंचे । पुलिस टीम द्वारा रातौर चौराहे पर पहुंच कर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के चार व्यक्ति दिखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे, उक्त व्यक्तियों को हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और उनकी तलासी ली । तलासी में उक्त आरोपीगणों के कब्जे से अवैध हथियार 06 पिस्टल, 06 315 बोर के देशी कट्टे, 01 रिवाल्वर व दो राउण्ड पिस्टल के, 22 राउण्ड 315 बोर कट्टे के, 02 राउण्ड रिवाल्वर के कुल 13 अवैध हथियार एवं 26 जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली मे आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है एवं उक्त आरोपियों से हथियारों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है अबतक की पूछताछ से आरोपीगणों द्वारा जिला बुरहानपुर से अवैध हथियारों को खरीदा जाता है, जिससे अवैध हथियार सप्लाई करने बाले सरगना का पता लगाकर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके । 

सराहनीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि दीपक पलिया, उनि कृपाल सिहं, प्र.आर. 142 नरेश यादव, प्र.आर. 558 राकेश सिहं, प्र. आर. 315 विकास चौहान, आर 206 भूपेन्द्र यादव, आर 248 भोले सिंह, आर. आलोक, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 709 शिवांसु यादव, आर 631अजय यादव, आर. 265 देवेन्द्र रावत, म. आर. रश्मी भार्गव,   प्र.आर. चालक उष्मान खॉन की विशेष भूमिका रही ।

आरोपी

01. अकबर शाह पुत्र शेरु शाह जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी ग्राम राजगढ़ थाना तेंदुआ ।

02. राकेश चिढ़ार पुत्र रफू रिढ़ार जाति बराई उम्र 36 साल निवासी ग्राम गोंधारी थाना तेंदुआ ।

03. साकित वर्मा पुत्र महेश वर्मा जाति किरार उम्र 29 साल निवासी ग्राम खरई थाना तेंदुआ ।

04. आकाश रजक पुत्र कल्ला रजक जाति धोवी उम्र 22 साल निवासी आजाद नगर लाल माटी शिवपुरी ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !