अवैध हथियारों पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, हाथ में कट्टा लहराते हुए व्यक्ति का वीडियो फेसबुक पर वायरल होने पर पुलिस थाना देहात द्वारा व्यक्ति को 12 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा आगामी चुनावों मे शांति व्यवस्था वनाये रखने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही करते हुये अवैध हथियारों एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे जिला शिवपुरी में गुण्डे बदमाश के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम मे पुलिस थाना देहात द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये शोसल मीडिया पर अवैध हथियार का विडियो डालने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । दिनांक 11.08.23 को फेसबुक पर एक व्यक्ति का हाथ में कट्टा लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसको को संज्ञान मे लेते हुये पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये जानकारी ली गई तो उक्त व्यक्ति का नाम पता विनोद उर्फ हल्के पुत्र कल्याण राठौर उम्र 26 साल निवासी बिग सिनेमा के पास फतेहपुर शिवपुरी का होना पता चला जिसे मुखबिर सूचना पर आर्म्स एक्ट के तहत एक 12 बोर का देशी कट्टा मय एक 12 बोर के जिन्दा राउंड रखे पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्य में निरीक्षक विकास यादव, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर.998 प्रशांत जादौन, आर.259 शरद यादव, आर. 246 मनोज गौड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।