थाना खनियाधाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से
एक 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा राउण्ड किया जप्त
खनियाधाना/ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह (भा.पु.से) द्वारा अवैध फायर आर्मस , अवैध शराब , अवैध खनिज परिबहन , व जुआ सट्टा के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया (रा.पु.से.) के निर्देशन मे एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन आज दिनांक 02.05.2023 को थाना खनियाधाना पुलिस को चैकिग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खिरकिट मे एक व्यक्ति 315 बोर का कट्टा लिये बारदात करने की नियत से घूम रहा है उक्त सूचना पर से निरी.धनेन्द्र भदौरिया द्वारा टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर दविस दी गई तो आऱोपी नीरज उर्फ गोलू बंशकार पुत्र मूंगा राम बंशकार उम्र 18 साल निवासी ग्राम मुहारीकला के कब्जे से 315 बोर के कट्टा मय राउन्ड जप्त किया गया जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 244/2023 धारा 25/27 आर्मस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरी धनेन्द्र भदौरिया , सउनि सुकल मरावी, आऱ. 930 मजीत मलिक ,आऱ. 363 जयवीर गुर्जर आरक्षक 671 रवि बाथम , आऱक्षक 781 हेमसिह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।