शिवपुरी/ जिले का वन विभाग समय-समय पर अपने विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चाओं में बना रहता है यही कारण है कि दिलीप भर के वन विभाग में वर्षों से जमे अधिकारी और कर्मचारी कभी कभी नहीं हर संभव अपनी मनमर्जी पर उतारू हो जाते हैं हाल के दिनों में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें बताया जा रहा है कि वन परीक्षेत्र कोलारस के अंतर्गत वीर सरिया गांव में बाउंड्री वॉल का काम किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि संबंधित वन परीक्षेत्र अधिकारी एवं डिप्टी रेंजर की मिलीभगत के कारण स्थानीय मजदूरों को काम ना देकर कम रेट के चलते बाहर के मजदूरों को काम दिया जा रहा है...? यही कारण है कि बाउंड्री वॉल के काम को लेकर वर्तमान वन परीक्षेत्र अधिकारी श्रीमती कृतिका शुक्ला एवं संबंधित बीट प्रभारी श्री अवस्थी पर ना केवल सवालिया निशान लग रहे हैं बल्कि जनता की उंगलियां भी उठ रही है..? इस पूरे मामले में संबंधित वन परीक्षेत्र अधिकारी श्रीमती कृतिका शुक्ला से बात नहीं हो पाई है जिस कारण से उनका पक्ष सामने नहीं आया है..? देखना हुआ कि वन विभाग के आला अधिकारी इस मामले पर क्या कुछ कार्रवाई करते हैं या फिर हमेशा की तरह इस मामले को भी चलता कर देते हैं..?