बदरवास थाना पुलिस ने दूसरे दिन भी अवैध आईपीएल सट्टा के खिलाफ की कार्रवाई...? 6000 नगदी एवं मोबाइल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 बदरवास/ बदरवास थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टे को लेकर दूसरे दिन भी कार्रवाई की..? पुलिस अधीक्षक रघुवंशी भदोरिया के जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं की जुआ शराब सट्टा एवं मादक पदार्थ संचालित पाए गए तो सीधे तौर पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी..?इसी क्रम में बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आईपीएल सट्टा खिलाने वाले लोगों को पकड़ा है..?


थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में की है..? मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अभिषेक पुत्र हेमंत नामदेव उम्र 27 निवासी जैन कॉलोनी बदरवास एवं सुखबीर पुत्र मुन्ना यादव उम्र 22 निवासी ग्राम सिंह राई थाना इंदौर के गल्ला मंडी प्रांगण में टीन के नीचे बैठकर लोगों को अपने मोबाइल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिए आईडी बनाकर अपने मोबाइलों पर

आज होने वाले मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग के विरुद्ध चल रहे टेस्ट मैच पर लोगों से हार जीत का दाव लगाने पर सट्टा खिला रहे हैं..? इस कार्रवाई में अभिषेक नामदेव के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 4000 नगद रुपए एवं 2 मोबाइल एवं सुखबीर यादव के कब्जे से ₹2000 और मोबाइल जप्त किए है कुल रकम ₹6000 एवं 3 मोबाइल कीमत ₹80000 सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टा खिलाने वाले अन्य लोगों की पूछताछ की जा रही है इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा एवं उनकी टीम शामिल है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !