शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियार रखने बालों पर कार्यवाही, पुलिस थाना बैराड द्वारा आरोपी को अवैध 315 बोर के देशी कट्टे व दो जिंदा राउण्ड के साथ साथ किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के नेतृत्व में जिले में शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने बालों एवं माफियाओं के खिलाफ तावड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड निरी नवीन यादव एव उनकी
टीम नें एक आरोपी से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 2 जिन्दा राउण्ड जप्त किये गये हैं । दिनांक 28.04.2023 को थाना प्रभारी बैराड़ को जरिये मुखविर सूचना मिली कि ग्राम खरई जालिम मे एक व्यक्ति कोई बरादात करनें की नियत सें बैठा हुआ है,
उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस टीम के साथ रवाना होकर ग्राम खरई जालिम पहुचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकडा नाम पता पूछा बाद उक्त व्यक्ति की तलाश ली गयी तो पेन्ट में 315 बोर का कट्टा एव 315 बोर के 2 जिन्दा राउण्ड मिले जिन्हें विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी नवीन यादव , उपनिरी अरविन्द सिह चौहान प्र.आर.934 जगेश सिकरवार आर.236 संगम उपाध्याय आर.966 अवधेश शर्मा ,आर.1144 राजेन्द्र खरे की सराहनीय भूमिका रही ।