ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना दिनारा पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिक बालिका को मोरवी गुजरात से दस्तयाब किया
शिवपुरी / दिनांक - 21.01.2025 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची उम्र 17 साल के गुम हो जाने के संबध मे थाना दिनारा पर रिपोर्ट की थी जिसपर से थाना दिनारा पर अपराध धारा 137(2) भा.न्या.सं. का कायम कर विवेचना मे मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी द्वारा एक टीम गठित कर मोरवी गुजरात भेजी गयी। मोरवी गुजरात से आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाब कर वापस लाया जाकर अग्रिम कार्यवाही करायी जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे उनि अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी दिनारा, उनि भावना राठौड चौकी प्रभारी थनरा, प्रआर० हिमांशू चतुर्वेदी, आर० आशीष शर्मा, आर0 रामबीर बघेल, म.आर. पूजा प्रजापति, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही।