देहात थाना पुलिस ने पकड़ा 7 किलो गांजा


शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्रवाई, थाना देहात पुलिस द्वारा 07 किलो 243 ग्राम गांजा कीमती करीबन 01 लाख 05 हजार रुपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया


 शिवपुरी /  पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस ,गांजा व शराब माफिया को जड से उखाड फैंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें आज दिनांक 20.02.25 को थाना देहात पर मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जैकेट पेन्ट-शर्ट पहने हुए उम्र करीबन 25-30 साल का नोन कोल्हू पुलिया के पास पुरानी प्याजमंडी थाना देहात पर एक थैला में अबैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने की फिराक में खडा है। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष पुत्र स्व. श्री दिनेश भट्ट उम्र 30 साल नि. पंचशील नगर थाना कोतवाली जिला दतिया के कब्जे से अवैध रूप से रखे पाये जाने पर कुल करीबन 07 किलो 243 ग्राम गांजा कीमती करीबन 01 लाख 05 हजार रुपये को जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । 

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि जे.बी.सिंह बैस,  उनि प्रियंका शुक्ला, प्रआर 570 विनय सिंह, प्रआर. 201 सुनील भार्गव,प्र.आर.302 सुरेन्द्र दुबे,आर,182 दिनेश सिंह, आर. 511 बदन सिंह धाकड , आर.699 ऋषभ करारे, आर.708 रणवीर शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र,आर. 683 मनोज कुमार,महिला आर.616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !