फरार आरोपी पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना नरवर पुलिस के द्वारा पास्को एक्ट एवं दुष्कर्म के अपराध में फरार 5000 रूपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा थाना क्षेत्र मे फरार आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन थाना नरवर के अप.क्र. 126/2024 धारा 376,305 भादवि 3/4 पास्को एक्ट मे फरार आरोपी चन्द्रभान परिहार पुत्र भारत उर्फ गुड्डू परिहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम कठेंगरा थाना नरवर जिला शिवपुरी का घटना दिनांक 12.05.2024 से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000 रू का इनाम घोषित किया गया था जिसे दिनांक 03/06/2024 को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 04.06.2024 को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल करैरा दाखिल किया गया ।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि अंजना खरे, उनि0 दीपक शर्मा, सउनि परमालसिह, प्रआर0 217 विपिन यादव, आर0 4018 विक्रम जाट, आर0 944 सचिन यादव, आर0 49 अजय मांझी,आर0 321 महेन्द्र कुशवाह, आर0चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया आर0 952 गौरव जाट, आर0 872 साहिल खान आर0 162 राजकुमार मांझी की सराहनीय भूमिका रही ।