हत्या के आरोप में फरार 10 हजार रूपये की इनामी आरोपिया को थाना छर्च पुलिस ने किया गिरफ्तार


हत्या के आरोप में फरार 10 हजार रूपये की इनामी आरोपिया को थाना छर्च पुलिस ने किया गिरफ्तार


शिवपुरी /दिनांक 06.05.24 को ग्राम डोभा के फरियादी दीपक कुशवाह द्वारा रिपोर्ट किया कि आरोपी बड्डे उर्फ भरत कुशवाह, धनराज कुशवाह, बोटो बाई कुशवाह ने कुल्हाडी, लाठी, डण्डो से उनके घर में घुसकर अश्लील गाली गलोच एवं मारपीट कर फरि० के छोटे भाई अरबिंद कुशवाह की कुल्हाडी से गला काटकर हत्या कर दी थी, जिस पर से थाना हाजा पर अप०क0 65/24 धारा 452,294,323,302,506,34 भादवि का कायम कर बिवेचना में है, प्रकरण के आरोपी बड्डे उर्फ भरत कुशवाह, धनराज कुशवाह को पूर्व में गिर० कर जेल दाखिल किया गया है, प्रकरण की आरोपिया बोटो बाई कुशवाह बक्त घटना से फरार चल रही थी जिसकी गिर० हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था, फरार आरोपिया की शीघ्र अतिशीघ्र गिर० हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया साहब के नेत्रत्व में आज थाना प्रभारी छर्च को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण की फरार आरोपिया बोटो कुशवाह पत्नि बड्डे उर्फ भरत कुशवाह उम्र 39 साल नि० ग्राम डोभा की आज अपने छोटे लडके से मिलने अपने नंदेउ के यहां बिलौआ आने बाली है, सबब मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुये थाना प्रभारी द्वारा मय फोर्स व महिला आर० के साथ जाकर आरोपिया को गिर० किया जाकर बैधानिक कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।

सराहनीय भूमिकाः उक्त आरोपिया की गिर० में थाना प्रभारी हरीशंकर शर्मा, एएसआई अनिल शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सोनी, सतेंद्र नारोलिया, आरक्षक सुनील बिमल, रमाकांत पाराशर, ब्रजराज राबत, नवनीत जाट, महिला आरक्षक बैशाली श्रीबास्तव की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !