भांग ठेका की आड में गांजा खपाते दो आरोपी गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के परिवहन/विक्रय पर बडा एक्शन, भांग ठेका की आड में गांजा खपाते दो आरोपी गिरफ्तार एवं आरोपीगण में 04 किलो गांजा कीमती 40000रु. व मोटर सायकिल कीमती 50000रु. जप्त व नगदी 24400रु. जप्त


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार / अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को  निर्देशित किया गया था जिसके पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 06.04.24 को थाना कोतवाली पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति पोहरी बस स्टेण्ड शिवपुरी पर भांग की दुकान पर अवैध गांजा विक्रय कर रहे है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर, एक पुलिस टीम बनाकर मुखविर के बताये स्थान पोहरी बस स्टेण्ड भांग ठेका की दुकान पर दबिश दी गयी तो दो आरोपीणग के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा (बोरी) जिसमें 04 किलो गांजा कीमती 40000रु. रखा हुआ मिला एवं गांजा विक्रय के 24400रु. तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल सीडी डीलक्स बिना नम्बर की कीमती 50000रु. को जप्त किया गया एवं दोनो आरोपीगण को गिर. किया गया , उक्त आरोपियो के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीवद्ध किया गया एवं प्रकरण में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोतो के संबंध में पतारसी की जा रही है।

सराहनीय भूमिकाः.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि० सुमित शर्मा, उनि० आदित्य राजावात, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 209 भूपेन्द्र यादव, आर० रविन्द्र यादव, आर0 बृजेन्द्र, आर0 विजय निगम, म०प्र०आर० भानुमति उइके, आर० चालक रामजीलाल, की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !