आगामी चुनावों के मद्देनजर जिले की सीमा पर शिवपुरी पुलिस द्वारा चैकिंग नाके लगाये गये हैं, माताटीला SST चैकिंग पाइंट को एसडीएम पिछोर एवं एसडीओपी पिछोर द्वारा भ्रमण कर किया चैक
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आगानी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर जिले के अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला सीमा पर स्थित थानों को एफएसटी एवं एसएसटी नाके लगाकर वाहन चैकिंग करने हेतु एवं जिले की सीमा से वाहर से आने बाले अवैध शराब, हथियार एवं आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे सीमा पर स्थित थानों द्वारा जिले की सीमा पर नाके लगाकर कार्यवाही एवं आने जाने बाले वाहनों व लोगों की चैकिंग की जा रही है । इसी क्रम मे पिछोर सीमा माताटीला पर SST नाका लगाया गया है । माताटीला स्थित SST नाके पर आज दिनांक 24.03.2024 को एसडीएम पिछोर जेपी गुप्ता और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माताटीला स्थित SST नाके का भ्रमण किया एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया ।