कस्बा बैराड मे दिनदहाडे हुई चायना शर्मा की हत्या कर हुई लूट/डकैती के सनसनीखेज मामले का खुलासा


कस्बा बैराड मे दिनदहाडे हुई चायना शर्मा की हत्या कर हुई लूट/डकैती के सनसनीखेज मामले का खुलासा


शिवपुरी /मृतिका के घर मे आने जाने, बच्चो के साथ खेलने वाले नाबालिक आरोपी ने घटना की रैकी कर अन्य कुल 06 आरोपियान के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम |


घटना मे शामिल कुल 08 आरोपियान मे से 06 आरोपियान गिरफ्तार, कब्जे से सोने चांदी के जेवर कीमती 20 हजार नगद 1 लाख 9 हजार रुपये घटना मे प्रयुक्त फोर व्हीलर गाडी टाटा मान्जा एम पी 07 एमएम 8888, अवैध हथियार जप्त किये गये।

दिनांक 10.10.2023 को कस्बा बैराड मे दिनदहाडे निमंत्रण का कहकर घरमे घुसकर अकेली महिला चायना शर्मा की गला दवाकर हत्या कर घर मे रखे जेवरात नगदी लूट / डकैती करने की गंभीर व सनसनीखेज घटना मे घटित होने पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा घटना स्थल पहुंचकर आरोपियो की पतारसी सम्बधी निर्देश दिए गए। एसडीओपी सुजीत सिह भदौरिया द्वारा इस घटना को चुनौती के रूप मे लेकर थाना प्रभारी बैराड नवीन यादव के साथ टीम गठित कर प्रत्येक पहलू की बारीकी से विवेचना कराई गई । मृतिका के परिवारजनों ने प्रारम्भ में स्मैक पीने वालो पर संदेह व्यक्त किया जिसका पुलिस ने बारीकी से अनुसंधान कर स्मैक पीने वालों, स्मैक व्यवसाय मे संलिप्तसंदेहियो से विस्तृत पूछताछ की, सफलता नही मिलने पर पूर्व के अपराधियो, जेल से रिहा आरोपियान मृतिका के घर आने जाने वालो पर निगरानी रखकर विवेचनाकी गई।

दिनांक 21.12.2023 को मृतिका के परिवारजनो द्वारा प्रकरण मे खुलासा नही होने पर भूख हडताल पर बैठने पर घटना की रैकी व घटना मे शामिल नाबालिक आरोपी व एक अन्य आरोपी भी भूख हडताल मे शामिल रहा है।

अपराध का तरीका व आरोपीगण - मृतिका के घर पडोस मे किराए से रहने वाला, घर पर आने जाने वाला, जेवरात कहां रखे हैं, घर मे कब कौन कौन रहता है इसकी पूरी जानकारी रखने वालेनाबालिग आरोपी ने अपने अन्य साथियो, उसके कमरे मे साथ मे रहने वाले, पढाईकरने वाले व ग्राम गुरिच्चा व ग्राम हर्रई के साथ मिलकर योजना बनाकर लगातार 3-4 दिन तक रैकी कर घटना को अंजाम दिया।

घटना दिनांक 10.10.2023 को मृतिका चायना शर्मा के पति व बच्चो के घर से बाहर जाने वाले गली के मोड पर खडे होकर रैकी की व आरोपीगणो ने घर मे घुसने के लिए ऐचवाडा गांव से निमंत्रण का कहकर दरवाजा खुलवाकर मृतिका के फोन से पति से निमंत्रण की बात भी कर मृतिका के विरोध करने पर चायना शर्मा की गला दवाकर हत्या की वमोबाईल व दोनो अलमारियो मे रखे नगदी रुपये व सोने, चांदी के जेवरात बजनी करीबन 10 तोला व नगदी 60000 मृतिका का मोबाईल रेडमी कंपनी का लूटकर / डकैती करके, सीसीटीव्ही कैमरो से बचने के लिए बैराड गांव के रास्ते की तरफ से मोटर साईकिल व कार से भाग गए।

आरोपियो ने लूटकर ले जाए गए जेवरात को ग्वालियर मे गोल्ड लोन बैंक मे रखकर 4 लाख 80 हजार रूपये प्राप्त किए व कुछ जेवर अन्य खर्चे के लिए अपने - अपने पास रख लिए गोल्ड लोन मे मिले रूपए व लूट कर ले गए रूपये को आपस मे बांट लिया व जयपुर, ग्वालियर, भिन्ड क्षेत्र मे घूमकर खर्च किया।

जप्ती ----- मृतिका का रेडमी कंपनी का फोन आरोपियान द्वारा मृतिका से छीनकर श्रीपुरा गाजीगढ रोड गिरवानी के तालाब के पानी मे फैकना बताने पर आरोपियान की निशादेही पर व तालाब के पानी के सूख जाने से जेसीबी से मिट्टी खुदवाकर, रेडमी कंपनी का मृतिका का मोबाईल मय सिम फोडो के जप्त किया गया। आरोपियान से नगदी 1 लाख 9 हजार रुपये जेवरात कीमती 20 हजार रुपये एक टाटा मान्जा कार एमपी 07 एमएम 8888 कार कीमती 4 लाख रुपये आरोपियान से मोबाईल, दो देशी कट्टा व दो जिन्दा राउंड जप्त किए गए।

प्रकरण मे अभी तक कुल 06 आरोपियान की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। 02 आरोपी फरार है। जिनकी तलाश हेतु टीमें, रवाना की गई है। संबधित गोल्ड लोन बैंक मे आरोपियान द्वारा लूट/ डकैती मे ले जाए गए गिरवी रखे गोल्ड की बरामदगी हेतु कार्यवाही शुरू की गई है।

सराहनीय योगदान - सुजीत सिह भदौरिया एससडीओपी पोहरी, निरी नवीन यादव थाना प्रभारी बैराड, उपनिरी हरीशंकर शर्मा थाना प्रभारी छर्च, उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे, उपनिरी बी. एल. दोहरे, ए.एस.आई. तेजसिहं, प्र. आर. गणेश रावत, प्र.आर. हरिओम वर्गे, प्र.आर. शिरोमणी, प्र. आर गोविंद भदोरिया, प्र. आर. जगेश, आर. सुमित सेंगर, आर. अरुण ,आर. रामअवतार, आर. रणजीत रावत, आर. जलज रावत, आर. हुकम, आर. चेतन राठौर, आर. दुर्गा, आर. विवेका नंद व आर. शिवम बरुआ, आर. गौरव व आर. धरमसिहं का सराहनीय योगदान रहा है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !